असल में मेटावर्स 3D/4D ग्राफिक की मदद से बनाई हुई दुनिया है जिसमें यूजर अपना खुद का अवतार बनाकर उसे वर्चुअली महसूस कर सकता है. असल में अवतार के जरिए आप अपने आपको कोई भी रंग, रूप या वेशभूषा में ढाल सकते हैं और मेटावर्स की दुनिया में दूसरे अवतार्स से मिल जुल सकते हैं. बिल्कुल उसी तरह जिस तरह आप असली दुनिया में जीते हैं. आप इस दुनिया में स्कूल या कॉलेज जा सकते हैं और दुनिया के अलग-अलग लोगों से मिलकर collective learning को आगे बढ़ा सकते हैं. आप शॉपिंग कर सकते हैं. यहां तक की मेटावर्स में मूवी देखने का लुत्फ भी उठा सकते हैं|
अगर इस तकनीक को शिक्षा के साथ जोड़कर देखा जाए तो यह तकनीक बेहद शानदार तरीके से दुनिया के बहुत से शिक्षक और शिष्यों को जोड़ सकती है, जिससे शिक्षा का स्तर तेजी से ऊपर उठ सकता है. इसी सपने को सच कर दिखाने के लिए भारत की ऑनलाइन स्कूल शिक्षा की जानी मानी कंपनी 'UnfoldU Group' अपना खुद का एजुकेशनल मेटावर्स लेकर आ रही है. कंपनी ने अपना खुद का क्रिप्टो टोकन भी लॉन्च किया है जिसका नाम 'UNGC token' है. इस मेटावर्स में शिक्षक कंटेंट बनाकर UNGC टोकन में कमाई कर पाएंगे|
© Copyright UnfoldU Online Solutions Pvt. Ltd.